पंजाब के मोहाली में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया

27 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 27 2023 3:55 PM)

follow google news

Video Mohali Fire: पंजाब के मोहाली के कुराली इलाके में रसायन बनाने वाली एक फैक्टरी में बुधवार को भीषण आग लग गई।

Video Mohali Fire: पंजाब के मोहाली के कुराली इलाके में रसायन बनाने वाली एक फैक्टरी में बुधवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सूत्रों के मुताबिक कई लोग घायल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को तैनात किया गया है। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग लगी जिसमें अभी तक पांच लोगों को रेस्क्यू कर मोहाली के 6 फेस अस्पताल में भेज दिया गया है। 

फैक्ट्री में आज इस तरह से लगी हुई है कि जो अंदर केमिकल की चीज हैं उनमें लगातार धमाके हो रहे थे हालांकि दमकल विभाग की तरफ से आज को बुझाने की पूरी तरह से कोशिश की जा रही है। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp