Video: 15 लाख की हेयर क्रीम देख लीजिए, क्रीम में रखा 15 लाख का सोना देखकर आंखें खुली रह जाएंगी!

23 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:10 PM)

follow google news

Shocking Video Gold Smuggling: हैदराबाद कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर जांच के दौरान वैसलीन हेयर क्रीम के डिब्बे में लाखों का सोना बरामद किया है।

Shocking Video Gold Smuggling: यूं तो कस्टम विभाग देश के कई हिस्सों और हवाई अड्डों पर जांच के दौरान तस्करी का सोना बरामद करता है। ताजा मामला हैदराबाद के एयरपोर्ट पर सामने आया है। यहां जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने सोने की खेप बरामद की है। कस्टम अधिकारियों ने कुवैत से आ रहे यात्री ती शक के आधार पर जांच की तो तस्करी का खुलासा किया। यात्री के सामान की जांच की जाने लगी तो उसके कब्जे से एक वैसलीन हेयर क्रीम का हरे रंग का डिब्बा मिला। 

क्रीम के डिब्बे में से 259 ग्राम सोना बरामद

अधिकारियों ने डिब्बे की जांच की तो डिब्बे में से 259 ग्राम सोना बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 15 लाख 76 हजार रुपए है। कस्टम अधिकारियो नें सोना जब्त कर लिया है। हाल ही में एक खास ऑपरेशन के तहत कस्टम अधिकरियों ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैदराबाद से 4 यात्रियों को गिरफ्तार किया था। चेकिंग के दौरान इन यात्रियों के पास से कुल 8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। पहले मामले में 2 किलोग्राम कटी हुई सोने की छड़ें मिलीं जिनकी जो कि बैंकॉक से लाई गई थीं। 

दुबई व बैंकाक से सोने की तस्करी

सोने को एक यात्री के पैंट के दर अंडर गारमेंट में रखा था। इस सोने की कीमत एक करोड़ 21 लाख 34 हजार रुपए बताई गई। कस्टम अधिकारियो के मुताबिक दूसरे मामले में भी इसी तरह, 1.78 किलोग्राम कटी हुई सोने की छड़ें बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत 1,08,81,165/- रुपये है। सोने को कपड़ों के भीतर छिपाकर रखा गया था। ये यात्री बैंकॉक से आया था। इसके अलावा तीसरे मामले में शारजाह से आए एक यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप छुपाया रखा था। 

    follow google newsfollow whatsapp