दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Video: दिल्ली में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, हुआ खून खराबा, एक की मौत, वारदात सीसीटीवी में कैद
ADVERTISEMENT
21 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 21 2023 9:55 AM)
Delhi Shocking: बीच-बचाव करने एक शख्स अक्की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मृतक अक्की झगड़े की जगह सिर्फ मौजूद थे।
Shocking Video Delhi: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के पंचशील इलाके में प्रॉपर्टी के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। हंगामे की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बीच-बचाव करने एक शख्स अक्की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मृतक अक्की झगड़े की जगह सिर्फ मौजूद थे और बीच बचाव कर रहे थे। डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
ADVERTISEMENT
एक की मौत कई ज़ख़्मी
डीसीपी के मुताबिक सोमवार को पंचशील इलाके में झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पूछताछ में पता चला कि इस्मत अली उर्फ मांगे कबाड़ी की दो पत्नी है। और दोनो के बीच प्रोपर्टी को लेकर झगड़ा रहता था। सोमवार को पानी की सप्लाई को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।
ADVERTISEMENT