Video: दिल्ली में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, हुआ खून खराबा, एक की मौत, वारदात सीसीटीवी में कैद

21 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 21 2023 9:55 AM)

follow google news

Delhi Shocking: बीच-बचाव करने एक शख्स अक्की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मृतक अक्की झगड़े की जगह सिर्फ मौजूद थे।

दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Shocking Video Delhi: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के पंचशील इलाके में प्रॉपर्टी के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। हंगामे की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बीच-बचाव करने एक शख्स अक्की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मृतक अक्की झगड़े की जगह सिर्फ मौजूद थे और बीच बचाव कर रहे थे। डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।  

एक की मौत कई ज़ख़्मी

डीसीपी के मुताबिक सोमवार को पंचशील इलाके में झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पूछताछ में पता चला कि इस्मत अली उर्फ मांगे कबाड़ी की दो पत्नी है। और दोनो के बीच प्रोपर्टी को लेकर झगड़ा रहता था। सोमवार को पानी की सप्लाई को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।

    follow google newsfollow whatsapp