देहरादून से अंकित शर्मा की रिपोर्ट
Video: ऋषिकेश के जंगल में मिली 22 साल की विनीता की अधजली लाश, 12 दिनों से लापता थी लड़की, शक के घेरे में बॉयफ्रेंड
ADVERTISEMENT
16 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 16 2023 6:35 PM)
Dehradun Crime: ऋषिकेश के मुनिकीरेती में ढालवाला से लापता एक लड़की का शव जली हुई हालत में मिलने से सनसनी फैल गई।
Uttarakhand Girl Murder: ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून रोड के पास जंगलों में लाश मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। किसी चरवाहे ने लड़की की अधजली लाश देखी तो पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा करने के लिए हरिद्वार और देहरादून से फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।
ADVERTISEMENT
देहरादून रोड के पास जंगल में लाश
शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि मरने वाली लड़की का नाम विनीता है। 20 साल की विनीता बीती 4 दिसंबर से लापता थी। वो घर से कुछ सामान लाने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं आई। पुलिस की टीमें लगातार विनीता की तलाश में जुटी थीं। विनीता के चाचा गजेंद्र कंडियाल ने पुलिस को बताया कि विनीता ने आखिरी बार अर्जुन सिंह नामक लड़के से बात की थी, जो कि टिहरी जिले के प्रताप नगर क्षेत्र का रहने वाला है।
लापता थी 20 साल की विनीता
जांच में ये भी पता चला है कि युवक विनीता से कई कई घंटे फोन पर बात किया करता था और शादी के नाम पर शादी से इनकार कर देता था। प्राथमिक जांच से पता चला है कि विनीता का अर्जुन सिंह नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था। शायद उनके बीच अनबन हो गई और उसके बाद अर्जुन रावत ने विनीता से शादी करने से इनकार कर दिया।
बॉयफ्रेंड पर शक की सुई
फिलहाल पुलिस अर्जुन की तलाश में जुटी है। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और विनीता के रिश्तेदारों से पूछताछ भी की जा रही है। देहरादून के जंगल में शव मिलने से तनावपूर्ण माहौल बन गया है। नरेंद्र नगर की सीओ स्मिता ममगाईं ने बताया कि पुलिस मामले की सक्रियता से जांच में जुटी है। विनीता के परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर दृष्टिकोण से घटना की गहनता से जांच कर रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
ADVERTISEMENT