Lucknow Video: यूपी के लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई। एयरपोर्ट पर शक की बिनह पर हिरासत में लिए गए 36 तस्कर मौके से फरार हो गए थे। अब इन स्मगलरों की फरारी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट से तस्कर भाग रहे हैं। इन तस्करों को रोकने की कोशिश भी कोई नहीं कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज में कथित रूप से तस्कर अपने एक बीमार साथी को लेकर भागते दिखाई दे रहे हैं।
Lucknow Airport से इस तरह भागे 36 गोल्ड स्मगलर, सुरक्षाकर्मियों को दिया चकमा, VIDEO आया सामने
ADVERTISEMENT
09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 3:30 PM)
Lucknow: वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट से तस्कर भाग रहे हैं। इन तस्करों को रोकने की कोशिश भी कोई नहीं कर रहा है।
आराम से साथी को लेकर एयरपोर्ट से निकल गए तस्कर
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को शारजाह से एक फ्लाइट में 36 स्मगलर्स सवार होकर लखनऊ उतरे थे। ये बताया जा रहा है कि उनके पास करीब चार करोड़ का सोना था। इन यात्रियों के पास भारी मात्रा में सिगरेट और कैश के साथ पेट में सोना छुपाए जाने की सूचना मिली थी। ऐसी जानकारी थी कि सभी 36 लोगों ने पेट में लगभग कई किलो सोना छुपा रखा है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 8 कस्टम ऑफिसर हुए सस्पेंड किए जा चुके हैं।
36 तस्करों को हिरासत में लिया था
जानकारी के मुताबिक कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने की तस्कीर के शक में शारजाह से आने वाले ने 36 यात्रियों को मंगलवार को हिरासत में लिया था। हैरानी की बात ये है कि कुछ घंटों के भीतर सभी 36 स्मगलर्स कस्टम की हिरासत से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए। जबकि सभी को एयरपोर्ट परिसर के भीतर कड़ी केंद्रीय सुरक्षा में रखा गया था।
एक जवान आगे आया, फिर किनारे हो गया
ये सनसनीखेज मामला खुला तो काफी वक्त बीतने के बाद लखनऊ पुलिस को जानकारी दी गई थी। जब तक बात पुलिस तक पहुंची तब तक ये सभी 36 कथित स्मगलर एयरपोर्ट से फरार हो चुके थे। ये सभी यात्री रामपुर टांडा के रहने वाले थे। लखनऊ पुलिस का कहना है सूचना मिलने के उपरांत वो चिन्हित स्मगलर्स के बारे में जानकारी जमा कर रही है।
ADVERTISEMENT