Uttar Pradesh Crime: यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। एलडीए की टीम ने बड़े बिल्डर के अवैध रूप से बने 42 रो-हाउस पर बुलडोज़र चला दिया। शहर के बड़े बिल्डर के रो-हाउस पर बुलडोज़र चला कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
Video: यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़े बिल्डर पर चला एलडीए का बुलडोजर, 42 रो-हाउस जमींदोज़ किए गए
ADVERTISEMENT
30 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 30 2024 5:20 PM)
Crime Video: खबर ये भी है कि बिना नक्शा पास कराये दबंग बिल्डरो के रो-हाउस बना रखे थे। अफसरों के मुताबिक इससे पहले दो बार रो-हाउस सील किया जा चुका था।
अवैध रूप से बने 42 रो-हाउस पर बुलडोज़र चला
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक आरोप है कि संदीप सिंह, अर्जुन सिंह व अन्य लोगो ने 3 बीघे मे अवैध रूप से 42 रो-हाउस खड़े कर दिए थे। खबर ये भी है कि बिना नक्शा पास कराये दबंग बिल्डरो के रो-हाउस बना रखे थे। अफसरों के मुताबिक इससे पहले दो बार रो-हाउस सील किया जा चुका था।
दो बार रो-हाउस सील किया था
बताया जा रहा है कि सीलिंग के बावजूद यहां निर्माण कार्य किया जा रहा था। एलडीए अफसरों के मुताबिक FIR दर्ज किए जाने के बाद 42 रो-हाउस पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की गई है। BKT के अस्ती रोड अपर नायरा पेट्रोल पम्प के सामने बने रो-हाउस पर LDA का बुलडोज़र चलाया गया है।
ADVERTISEMENT