Video: दीवाली की मिठाईयों में हो सकती है मिलावट, जरा संभलकर, गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा 54 कुंतल नकली मावा

11 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 11 2023 3:10 PM)

follow google news

UP Video News: गाजियाबाद में भोजपुर पुलिस व खाद्य विभाग टीम की संयुक्त टीम ने 54 कुन्तल मिलावटी मावा जब्त किया है, पुलिस की छापेमारी जारी है।

UP Video News: गाजियाबाद पुलिस को मुखबिरों से खबर मिली थी कि कलछीना में आगामी त्यौहारों में सप्लाई करने के लिए नकली मावा खोया तैयार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर भोजपुर पुलिस ने अवैध रुप मिलावटी मावा बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही शुरु की।  

10 लाख का नकली मावा बरामद

पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम के साथ कलछीना में मिलावटी मावा बनाने वाले रहमत के घर छापा मारा। पुलिस को रहमत के घर से लगभग 25 कुन्तल मिलावटी मावा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने फारूख के घर से लगभग 05 कुन्तल मिलावटी मावा जब्त किया।  इस मावे का खाद्य विभाग टीम द्वारा परीक्षण हेतु सैम्पल (नमूना) लिया गया। साथ ही टीमों वे पिन्टू के घर से लगभग 03 कुन्तल मिलावटी मावा व यामीन ग्राम कलछीना के घर से लगभग 22 कुन्तल मिलावटी मावा जब्त किया गया था। पुलिस अफसरों ने बताया कि:

आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत थाना भोजपुर पुलिस टीम द्वारा खाद्य विभाग टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समय समय पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तैयार हो रहे मावा व पनीर  के नमूने लिय़े जा रहे है व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

नकली मावा को नष्ट कराया गया

चारो आरोपियों ने बताया कि इस मिलावटी मावा को 180-200 रू0 किलो की दर से दिल्ली मावा मंडी मे बेचा जाता है, जबकि वर्तमान मे शुद्ध मावा की बाजार में कीमत 300-350 रू0 प्रति किलो है। जब्त किये गये कुल 55 कुन्तल मिलावटी मावा की बाजारु कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। खाद्य विभाग टीम द्वारा मौके से जब्त मिलावटी मावा के परीक्षण हेतु सैम्पल (नमूना) लेने के पश्चात नियमानुसार मौके पर ही नष्ट कराया गया। 

    follow google newsfollow whatsapp