नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट
Video: ग्रेटर नोएडा में पुलिस के सामने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
ADVERTISEMENT
06 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 6 2023 5:07 PM)
UP Shocking Video: पुलिस के सामने चार लोगों ने चौराहे पर एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की, लात घूंसे और डंडों से युवक को पीटा गया।
UP Shocking Video: मामूली सी बात पर लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं इसका एक ताजा उदाहरण ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में देखने को मिला। जहां चार लोग चौराहे पर एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। लात घूंसे और डंडों से युवक को पीटा गया। हैरानी की बात ये है कि पास में पुलिस की गाड़ी भी खड़ी हुई है। चारों आरोपी मारपीट करने के बाद वहां से फरार हो गए। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले मैं कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT
एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट
दअरसल ये पूरा मामला भैंस की खरीदारी को लेकर शुरू हुआ था। जेवर में काले उर्फ हनीफ ने एक भैंस को खरीदने को लेकर सौदा तय कर लिया। उसके बाद आरोपियों ने वहां पहुच कर उसी हुए भैंस की खरीदारी करने लगे। इसी बात को लेकर काले ने विरोध करते हुए कहा कि यह भेस उसने खरीद ली है। इसके बाद काले और आरोपियों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। इस बात को लेकर आरोपियों ने एक अक्टूबर को जेवर चौराहे पर काले के साथ लात घुसो से जमकर मारपीट की। मारपीट की वीडियो पास खड़े लोगों ने बना ली और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
लात घूंसे और डंडों से युवक को पीटा
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जेवर में मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो का संज्ञान लेकर जेवर थाने में चार आरोपियों नईम, आरिफ, सद्दाम व हउवन उर्फ यामीन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया है। जिनमें से एक आरोपी को 1 अक्टूबर को वह दो आरोपियों को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया वहीं मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी हउवन उर्फ यामीन को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वीडियो में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है जिसको लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ADVERTISEMENT