Noida Video: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण मथुरा अलीगढ़ के आसपास की जमीन से बेची जा रही हैं। इन इलाकों में कॉलोनाइजर अवैध तरीके से एयरपोर्ट के नाम पर प्लॉट काट कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और अवैध तरीके से लाखों रुपए में प्लॉट बेचे जा रहे हैं जो की ग़ैर कानूनी है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 236 करोड़ की अवैध ज़मीन से क़ब्ज़ा उखाड़ फेंका, चले बुलडोज़र
ADVERTISEMENT
06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 6 2023 4:01 PM)
इन इलाकों में कॉलोनाइजर अवैध तरीके से एयरपोर्ट के नाम पर प्लॉट काट कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और अवैध तरीके से लाखों रुपए में प्लॉट बेचे जा रहे हैं।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अवैध प्लॉट
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने टप्पल इलाके में यमुना प्राधिकरण की अनुसूचित जमीन पर काटे जा रहे बड़े पैमाने पर प्लॉट और जमीनों से कब्जा खाली कर लिया। भारी मात्रा में बुलडोजर पुलिस पीएसी प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टप्पल इलाके में जमीन को खाली कराया गया। इस जमीन की कीमत 236 करोड रुपए बताई जा रही है।
जमीन की कीमत 236 करोड रुपए
प्राधिकरण की अधिकारियों ने दिनभर चले इस अभियान में करीब 117954 स्क्वायर मीटर जमीन को खाली कर लिया गया और यहां पर जो भी निर्माण हुए थे उनको ध्वस्त करके दिया गया है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ किया है कि इस तरह की किसी भी झाँसे में ना आयें। किसी भी तरह के प्लॉट जो भी बेचे जाएंगे वह यमुना प्राधिकरण के जरिए ही बेचे जाएंगे।
117954 वर्ग मीटर ज़मीन क़ब्ज़ामुक्त
यमुना प्राधिकरण की अनुमति के बिना अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। टप्पल में क़रीब 117954 वर्ग मीटर ज़मीन जिसकी क़ीमत 236 करोड़ (लगभग दो सौ छत्तीस करोड़ रुपये है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ़ कहा है कि यदि किसी प्राधिकरण की इजाज़त के बग़ैर किसी भी प्रकार की खरीद या बिक्री की जाती है तो सख़्त कार्यवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT