UP Noida Crime: नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं और उसके चार साथियों पर ‘मोहपाश’ में फंसा कर उससे करीब 1,59,000 रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक सोसाइटी में रहने वाले विक्रम सिंह नेगी ने सोमवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिसंबर माह में उनकी मुलाकात सूरजपुर निवासी कविता नामक महिला से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। कविता ने पीड़ित को किसी अन्य लड़की से मिलवाने की बात कही थी।
Video: नोएडा का हनीट्रैप गैंग, हुस्न के जाल में फंसा कर लाखों का सेक्सटॉर्शन, फर्जी वकील के साथ दो महिलाएं भी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
09 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 9 2024 4:30 PM)
Crime Video: सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं और उसके चार साथियों पर हनीट्रैप में फंसा कर उससे करीब 1,59,000 रुपये ऐंठने का आरोप है।
नोएडा के हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश
ADVERTISEMENT
पीड़ित के अनुसार सात जनवरी को कविता ने पीड़ित को फोन कर उक्त लड़की का मोबाइल फोन नंबर भेजा जिसके बाद नेगी लड़की से मिलने देवला गांव के पास पहुंचा। इसी दौरान कविता अपने कुछ साथियों के साथ एक कार से वहां पहुंची तथा नेगी पर लड़की को अगवा करने का आरोप लगाते हुए उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया और उससे दो हजार रुपये लूट लिए।
इस तरह बिछाते हैं जाल
पीड़ित के मुताबिक इसके बाद उसने आरोपियों को 10,000 रुपये और दिए, लेकिन उन्होंने और पैसों की मांग की तथा उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन ले लिया और उसके पेटीएम (ऑनलाइन ई-कॉमर्स मंच) की सहायता से 1,45,000 रुपये की खरीदारी कर ली। इस तरह उन्होंने पीड़ित से करीब 1,59,000 रुपये ऐंठ लिए। हनी ट्रैप में फंसाकर झूठे मुकदमे में लिखाने के नाम पर पैसे ऐठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना फर्जी वकील, उसका साथी व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गैंग में एक नाबालिग भी शामिल था।
लव सेक्स ब्लैकमेलिंग
नोएडा पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गिरोह की मुख्य सरगना कविता है, जो कि अपने साथी फारूख व कुछ पुरुष साथियो व खुद की बेटी व भतीजी को अलावा अन्य लडकियो के साथ मिलकर किसी भी शख्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। उसके मोबाइल पर मिसकाल या मैसेज के जरिए दोस्ती बनाकर प्रेमजाल में फंसाते है। जब वह इनमें से किसी महिला से मिलने आता है, तब उसे सुनसान जगह पर लेकर उसे संगीन मुकदमो में फंसाने व जान माल का भय दिखाकर उनसे नगद रूपये और आनलाईन बैंक खाता रूपये डलवाकर छोड़ देते है। पीडित लोग सामाजिक लाज भय के कारण शिकायत नही करते है।
ADVERTISEMENT