Video: दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 500 के नोटों का अंबार, यात्री के बैग से निकले 40 लाख कैश, पुलिस हैरान, देखिए वीडियो

02 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 2 2024 3:00 PM)

follow google news

Shocking Video: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने एक साधारण से दिखने वाले शख्स के पास से 40 लाख रुपए बरामद किया है, बरामद किए गए सभी नोट पांच पांच सौ रुपए के हैं।

चंदौली से उदय गुप्ता की रिपोर्ट

UP Video: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने एक साधारण से दिखने वाले शख्स के पास से 40 लाख रुपए बरामद किए हैं। बरामद किए गए सभी नोट पांच पांच सौ रुपए के हैं. जीआरपी के अनुसार, इस भारी रकम को बिना किसी कागजात के अवैध तरीके से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था।

कहां से आए चालीस लाख कैश

पुलिस ने इस मामले में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो कि मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है। जो पिट्ठू बैग में 40 लाख रुपए की भारी रकम को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी के अंतर्गत आने वाले दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से पटना जा रहा था।

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर नोट ही नोट

जहां चेकिंग के दौरान जीआरपी के जवानों ने इसे पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। इससे पहले अगर हम पिछले साल यानी वर्ष 2023 की बात करें तो वर्ष 2023 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने एक दर्जन से ज्यादा मामले पकड़े और 6 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp