Video: यूपी के नोएडा में पुलिस एनकाउंटर, बाइक सवार बदमाश के पैर में लगी गोली, लुटेरा गिरफ्तार

19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 5:30 PM)

follow google news

Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लुटेरे को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Noida Crime Video: यूपी के नोएडा में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कथित लुटेरे को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लुटेरे की पहचान गांव गढ़ी चौखंडी के निवासी अमन यादव के रूप में हुई है। 

बदमाश के पैर में गोली लगी

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-58 की पुलिस बीती रात जब वाहनों की जांच कर रही थी, तभी लेबर चौक के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार कुछ संदिग्ध लोग आते दिखे। उन्होंने बताया कि जब उनसे रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।

नोएडा में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़

मिश्रा ने बताया कि पुलिस की गोली अमन के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया उसके पास से तीन मोबाइल फोन, देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुये हैं। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp