UP Crime News: नोएडा के बिसरख इलाके में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान टिंकू, हिमांशु, अजय, आशु, रितिक और कपिल के रूप में हुई है।
नोएडा में खूनी क्रिकेट, क्रिकेट खेलने के दौरान कत्ल, युवक की हत्या के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
06 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 6 2024 11:15 AM)
UP Crime News: नोएडा के बिसरख इलाके में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्रिकेट खेलने के दौरान युवक की हत्या
ADVERTISEMENT
चिपियाना बुजुर्ग में रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में इलाके के ही निवासी सुमित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई। इस घटना में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।’’
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान
उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी आरोपियों की सुमित के साथ घनिष्ठ मित्रता थी, लेकिन क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच, सुमित नाले में गिरकर फंस गया, जिसके बाद आरोपियों ने ऊपर से ईंट और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।’’
(PTI)
ADVERTISEMENT