Exclusive Video: देखिए और सुनिए बृजभूषण शरण सिंह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कहा मुझे इंसाफ जरुर मिलेगा

12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 4:10 PM)

follow google news

Exclusive Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर मुकदमा नहीं चल रहा बल्कि मेरे ऊपर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है लेकिन चार्जशीट को मैंने चैलेंज किया है।

Exclusive Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने आज तक संवाददाता कुमार अभिषेक से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी उनकी मूल पार्टी है और बीजेपी से अलग होने का सवाल ही नहीं। पूरा जीवन बीजेपी में गुजरा है, राम जन्मभूमि आंदोलन में मैं आरोपी रहा हूं भाजपा छोड़ने का सवाल कहां है कहां है है और मेरा गुनाह क्या है- जो भी आरोप मुझ पर लगे हैं सब झूठे और गलत हैं। 

जो भी आरोप मुझ पर लगे हैं सब झूठे और गलत हैं

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर मुकदमा नहीं चल रहा बल्कि मेरे ऊपर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है लेकिन चार्जशीट को मैंने चैलेंज किया है क्योंकि चार्जशीट में छेड़छाड़ की जो जगह बताई जा रही है और जो तारीख बताई जा रही है उसे दिन में वहां से 500 किलोमीटर दूर था, मैंने कोई गलत नहीं किया है इसलिए न्याय मुझे मिलेगा। 

चार्जशीट को मैंने चैलेंज किया

आपने एक बात कही की केस चल रहे हैं मैं इसमें सुधार करना चाहता हूं कि केस नहीं चल रहा है पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर रखी है हमने चैलेंज कर रखा है प्रोटेस्ट किया है। मैंने चार्जशीट को चैलेंज किया है  सब आरोप ओपन एरिया के है 2 आरोप मुझसे मिलने का लगाया है कि छेड़छाड़ हुआ उस दिन मैं 5 सौ किमी दूर था।

    follow google newsfollow whatsapp