चंबल में खुलेआम चल रहा है नकल का खेल, ग्रुप बनाकर नकल करने वाले सीसीटीवी में कैद, देखिए Video

06 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 6 2024 6:20 PM)

follow google news

क्लास रुम का माहौल यूं था जैसे कोई बाजार सजा हो और लोग खरीदारी कर रहे हों। एसडीएम विजय सिंह ने सामूहिक नकल के मामले में केंद्र अध्यक्ष और प्रिंसिपल को शामिल बताया है।

MP Bhind News: भिंड में जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। भिंड के डाबो इलाके में मौजूद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल का सीसीटीवी फुटेज सामने आने से हड़कंप मच गया। यूं तो  बीए बीएससी की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जीवाजी यूनिवर्सिटी ने कई दावे भी किए थे लेकिन जीवाजी यूनिवर्सिटी के सभी दावे शुक्रवार को हवा हवाई नजर आए। जब भिंड के डाबो इलाके में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्र सामूहिक नकल करते हुए नजर आए।

एमपी में खुलेआम चल रहा था नकल का खेल

दरअसल एसडीएम विजय सिंह को इस बात की जानकारी मिली थी कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामोह में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल चल रही है। जब एसडीएम मौके पर पहुंचे तो उन्हें सब कुछ सामान्य लगा लेकिन इसके बाद जब एसडीएम ने सीसीटीवी चेक किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हॉल में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी सामूहिक नकल कर रहे थे।

SDM ने खुद पहुंचकर की जांच

क्लास रुम का माहौल यूं था जैसे कोई बाजार सजा हो और लोग खरीदारी कर रहे हों। एसडीएम विजय सिंह ने सामूहिक नकल के मामले में केंद्र अध्यक्ष और प्रिंसिपल को शामिल बताया है। पूरे मामले की सूचना भिंड कलेक्टर संदीप श्रीवास्तव को पत्र के जरिए भेजी गई है। सामूहिक नकल का मामला सामने आने पर भिंड के लीड कॉलेज के प्राचार्य आर्य शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आ गया है और अब भी इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp