सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जांच शुरू कर दी है. रविवार को पुलिस की टीम प्रिंटर और लैपटॉप लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंची. कुछ देर बाद पुलिस टीम सीसीटीवी डीवीआर अपने साथ ले गई. इससे पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिया था, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त का फुटेज नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि विभव जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.