आंखों में आंसू लड़खड़ाते कदम, कोर्ट से बाहर आती स्वाति मालिवाल ने कैमरे पर क्या बोला.3 मई 2024 को, सुबह लगभग 9 बजे, मैं 6, फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइन्स, दिल्ली जी में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी। मैं कैंप कार्यालय के अंदर गई और सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया। फिर मैंने उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक संदेश भेजा। हालांकि कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद मैं पिछले वर्ष हमेशा से ही मुख्य द्वार से होते हुए आवासीय क्षेत्र के अंदर आई। वहां विभव कुमार मौजूद नहीं थे। मैंने आवास क्षेत्र में प्रवेश किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को सीएम से मिलने के लिए सूचित किया। मुझे बताया गया कि वह घर में मौजूद है और मुझे ड्राइंग रूम में जाने को कहा गया।
जो न्याय के लिए लगाती थी दहाड़,आज कैमरे पर दिखी बेबस!
ADVERTISEMENT
17 May 2024 (अपडेटेड: May 17 2024 3:47 PM)
कैमरे पर मायूस दिखी स्वाति, पैर में दिखे चोट. इंसाफ के लिए भटक रही पूर्व NCW चीफ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT