Video: 24 साल बाद मोबाइल हुआ ऑन, इस तरह 24 साल बाद पकड़ा गया एक कातिल, चौंकाने वाली कत्ल की कहानी!

22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:10 PM)

follow google news

Surat Shocking Murder: जब उसने हत्या को अंजाम दिया था तब पुलिस के पास उसकी एक दुबली पतली तस्वीर हाथ में थी और अब जब यह हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आया है तो उसका पूरा शारीरिक हुलिया ही बदला हुआ हैं।

सूरत से संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट

Surat Shocking Murder: एक पुरानी कहावत है कि क़ानून के हाथ बहुत लंबे होते है। अपराध करने वाला अपराधी कितना भी होशियार क्यों ना हो क़ानून की पकड़ से बच नहीं सकता है। एक ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है। पिछले 24 वर्षों से पुलिस की पकड़ से दूर एक हत्या के आरोपी को सूरत की पांडेसरा थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हांसिल की है। शायद हत्या का आरोपी अभी कुछ और दिन ना पकड़ा जाता यदि वो मोबाइल का इस्तेमाल करना शुरू ना करता। मोबाइल ऑन करते ही हत्या का आरोपी पुलिस के निशाने पर आ गया और पकड़ा गया।  

24 साल में बदल गया कातिल का हुलिया

24 वर्ष बाद पुलिस की गिरफ़्त में आए हत्या के इस आरोपी का नाम कैलाश उर्फ़ कालिया केवट है। आज से 24 वर्ष पहले जब उसने हत्या को अंजाम दिया था तब पुलिस के पास उसकी एक दुबली पतली तस्वीर हाथ में थी और अब जब यह हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आया है तो उसका पूरा शारीरिक हुलिया ही बदला हुआ हैं। सूरत के पांडेसरा थाना पुलिस ने इस हत्यारे की पहले की और वर्तमान की दोनों तस्वीरें मीडिया को जारी की हैं। सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि पांडेसरा पुलिस थाना क्षेत्र के राधिका डाइंग कपड़ा मिल में काम करने वाले राजू बलराम और कैलास उर्फ़ कालिया केवट के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। 

 

हत्यारा कैलाश प्रसाद उर्फ़ कालिया फ़रार चल रहा था

 

साल सितंबर 1999 में किया था कत्ल

इस झगड़े को बचाने के लिए विपिन माधव मिश्रा बीच में आये और कैलास उर्फ़ कालिया केवट को समझाने का प्रयास किया था लेकिन तभी कैलाश उर्फ़ कालिया केवट ने विपिन मिश्रा के ऊपर लकड़े के फटका से वार कर दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी।  15 सितंबर 1999 को पांडेसरा थाना क्षेत्र के गणेश नगर सोसायटी में रहने वाले विपिन प्रसाद की हत्या की वारदात के बाद हत्यारा कैलाश प्रसाद उर्फ़ कालिया फ़रार चल रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अनेक प्रयत्न किए थे लेकिन हाथ नहीं आ रहा था। 

 

 1999 में किया था कत्ल

 

हत्यारा कैलाश प्रसाद उर्फ़ कालिया फ़रार चल रहा था

पुलिस को पता कि वह गाँव दुलहारा ज़िला रिवा में मछली बेचने का काम करता है। पुलिस उसे पकड़ने मछली मार्केट पहुँची थी लेकिन वहाँ पहुँच के पुलिस को उसका मोबाइल नंबर मिल गया था जिसका ट्रेस किया था तो पता चला कि वह सूरत आ गया है । सूरत के क़डोदरा इलाक़े ने ऑटो रिक्शा चलाने का काम कर रहा था उसने अपना नाम भी बदल लिया था। 24 साल से फ़रार चल रहे इस हत्या के आरोपी को पांडेसरा थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हांसिल की है। 

    follow google newsfollow whatsapp