सीतापुर के गांव पाल्हापुर में हुए छह-छह क़त्ल की इस वारदात को पहले 'मास मर्डर कम सुसाइड' यानी सामूहिक हत्या के बाद खुदकुशी बताया गया था। घर में जिंदा बचे परिवार के इकलौते सदस्य यानी अजीत सिंह ने अपने भाई अनुराग सिंह पर अपने बीवी-बच्चों और मां की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार खुदकुशी करने का इल्जाम लगाया था। शुरुआत में इस थ्योरी पर पुलिस ने भी आंख बंद कर यकीन कर लिया.
सीतापुर हत्याकांड:परिवार को मारने के बाद अजीत ने धो दिए थे खून से सने कपड़े, पुलिस को मिले सबूत.
ADVERTISEMENT
15 May 2024 (अपडेटेड: May 15 2024 2:04 PM)
एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या से मचा कोहराम. 6 लोगों की रहस्यमयी लाशों से उठा पर्दा. पिता के मुंह में फँसी गोली ने दिया कातिल का पता.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT