SITAPUR CASE: वो पहले सिर्फ़ एक क़त्ल करना चाहता था लेकिन एक क़त्ल करने के दौरान घर में सो रहे दूसरे शख्स की नींद खुल गई, तो उसे दूसरे को भी मारना पड़ा। लेकिन जब उसने एक-एक कर दो क़त्ल कर डाले, तो सोचा कि तीसरे को भी क्यों छोड़ा जाए? इसके बाद उसने तीसरे शख्स को भी गोली मार दी। लेकिन तीसरा क़त्ल करने के साथ ही घर में सो रही 12 साल की बच्ची जग गई। जिसने अपनी आंखों से अपनी मां, दादी और पापा का कत्ल होते देखा। और तो और उसने क़ातिल का चेहरा भी देख लिया। फिर क्या था?