Video: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर खौफनाक हादसा, ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चार की मौत, सीसीटीवी में कैद हादसा

23 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:10 PM)

follow google news

Shocking Accident Video: सड़क दुर्घटना में दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।

जम्मू कश्मीर से अशरफ वानी की रिपोर्ट

Shocking Accident Video: एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर काजीगुंड के लेवडोरा इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार संख्या जेके 06 बी 0901 सफेद रंग की कार श्रीनगर से रास्ते में लेवडोरा काजीगुंड की तरफ जा रही थी। 

दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत 

इसी दौरान अखरोट कारखाने के दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर में कार पलट गई और चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप वाहन में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए तुरंत काजीगुंड के आपातकालीन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है। 

ट्रक की टक्कर में कार पलट गई 

मरने वालों की पहचान गुलाम कादिर के बेटे मोहम्मद नियाज भट, नियाज अहमद भट के बेटे मारूफ अहमद भट, नियाज अहमद भट की पत्नी मुबीना बेगम और नियाज अहमद भट की बेटी अबशा बानो के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान डोडा के मोहम्मद अब्दुल्ला के बेटे गुलाम कादिर भट, गुलाम कादिर के बेटे मुमताज अहमद भट और नियाज अहमद भट की बेटी महविश अख्तर के रूप में हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

    follow google newsfollow whatsapp