CCTV: फरीदाबाद में बॉलकनी से गिरकर 4 साल के मासूम की मौत, बॉलकनी से बहन को कर रहा था टाटा

04 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 4 2023 2:55 PM)

follow google news

Shocking Video CCTV Faridabad: फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में दूसरी मंजिल से गिरकर हुई 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, सीसीटीवी  मैं कैद हुई तस्वीरें।

फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट

Shocking Video CCTV Faridabad: फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में बीती देर शाम घर की दूसरी मंजिल से एक 4 साल के मासूम बच्चे की गिरने से मौत हो गई। बता दें की बच्चा गली से गुजर रही अपनी बड़ी बहन को बाय कर रहा था कि तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गली में जमीन पर आ गिर पड़ा। बच्चे के गिरने के बाद आनन फानन में उसे फरीदाबाद के ESI अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बता दें की घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है।

बॉलकनी से गिरा बच्चा 

सीसीटीवी में कैद तस्वीरे फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी की है जहां पर बीती देर शाम लगभग 7:30 बजे के करीब एक बच्चे ने अपनी बहन को बाय करने के लिए जब हाथ हिलाया तो उसकी बाय-बाय जिंदगी को आखरी बाय-बाय कह गई। बता दें की बहन को बाय करते हुए उसका घर की दूसरी मंजिल से पैर फिसल गया और वह सीधा गली में आकर गिरा। 

अस्पताल में मौत

घर से निकल कर गली में जा रही उसकी बड़ी बहन फोन पर बिजी थी वह अपने भाई की बाय-बाय नहीं सुन पाई लेकिन भाई की गिरने के बाद जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा तो भाई जमीन पर था आनन फानन में उसने भाई को गोद में उठाया और उसके माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए। बच्चे को लेकर के पहले फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उनसे कहा कि बच्चे की हालत गंभीर है उसे दिल्ली भेजना पड़ेगा लेकिन बच्चों के पिता का ईएसआई कार्ड था वह बच्चे को अपनी ESI में ले गए लेकिन बच्चे की वहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।

    follow google newsfollow whatsapp