VIRAL VIDEO: शामली से सामने आया एक विडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है, क्योंकि उस वीडियो में जो कुछ नजर आ रहा है उसने उन तमाम लोगों को बुरी तरह से घिन से भर दिया, जो हजामत कराने जाते हैं और वहां फेस मसाज का पूरा मजा लेते लेते नींद की एक झपकी तक मार लेते हैं। लेकिन इस वीडियो ने उन सभी की एक ही झटके में नींद तोड़ दी.
थूक लगा-लगा कर कर रहा था Face Massage, वीडियो वायरल हुआ और हो गया बवाल
ADVERTISEMENT
10 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 10 2024 4:10 PM)
SHAMLI: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूपी के शामली का है जहां एक सैलून का मालिक खुद अपने थूक से कस्टमर का फेस मसाज करते हुए दिखाई दे रहा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करकेपुलिस ने इसे अरेस्ट कर लिया है.
मसाज का भरपूर मजा?
ADVERTISEMENT
जो वायरल वीडियो सामने है वो एक सैलून का है. सैलून में एक कस्टमर बड़े ही इत्मीनान से कुर्सी पर बैठकर आराम से आंख बंद करके फेस मसाज करवा रहा है. इस वीडियो को देखते ही किसी का भी मन फेस मसाज कराने को कर सकता है, लेकिन जरा रुकिये, इस वीडियो को पूरा तो देख लीजिए.
ऐसे किया सैलून वाले ने थूक वाला मसाज
सैलून में फेस मसाज करने वाले ने कस्टमर के चेहरे पर क्रीम का एक अच्छा खासा लेप लगा दिया था. उस क्रीम की वजह से ही कस्टमर को अपनी आंख बंद करनी पड़ी और आंख बंद करके कस्टमर तो रिलेक्स करने लगा लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखते ही देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती है. फेस मसाज करने वाला अचानक चेहरे की क्रीम को रगड़ते रगड़ते अपना हाथ अपने मुंह के पास लाता है और उसमें थूक देता है, और उस थूक को वो उसी क्रीम में लपेटकर उस कस्टमर के चेहरे पर मलना शुरू कर देता है जो बड़े मजे से मसाज करवाकर पूरे पैसे वसूलने का आनंद उठा रहा है. मसाज करवा रहे कस्टमर को इस बात की जरा भी भनक तक नहीं कि सैलून वाले ने उसके साथ क्या हरकत कर डाली. मगर वहां बैठे किसी दूसरे कस्टमर ने ये सब कुछ अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया. वीडियो को वायरल होते ही पब्लिक के साथ साथ पुलिस भी हरकत में आ गई और उस सैलून के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या कहा पुलिस ने ?
पुलिस ने बताया कि जिस सैलून में ये घिनौनी हरकत हुई वो शामली के भनेड़ा में बने बस स्टैंड के पास है. बस स्टैंड के पास में होने की वजह से इस सैलून में हमेशा भीड़ बनी रहती थी, जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है वो खुद ही उस सैलून का मालिक है. जिस दिन कस्टमर फेस मसाज करवाने के लिए आया था उस दिन उस सैलून के स्टाफ छुट्टी पर था. मगर कस्टमर के साथ ये घिनौनी हरकत करने वाले उस सैलून के मालिक ने आखिर ऐसा क्यों किया इसका अभी तक किसी को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस का हरकत में आना लाजमी था। लिहाजा सैलून वाले को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। और भड़की हुई पब्लिक को ये भरोसा दिया है कि घिनौनी हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT