Kolhapur Bandh News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करने वाले वाट्सऐप स्टेटस वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आज सुबह 10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा हो गए थे. उनकी मांग है कि ऐसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
औरंगजेब का स्टेटस लगाने पर कोल्हापुर में बवाल, जल उठा शहर, पुलिस का लाठीचार्ज
ADVERTISEMENT
07 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 7 2023 2:55 PM)
Kolhapur Bandh News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करने वाले वाट्सऐप स्टेटस वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया है
ADVERTISEMENT
इसी मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने आज कोल्हापुर बंद बुलाया था. हिंदू कार्यकर्ता इकट्ठे होकर नारेबाजी कर रहे थे. इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ भी की, जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए उपद्रव करने वालों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं. इस पूरे मामले पर खुद डीजीपी नजर बनाए हुए हैं.
दरअसल तीन युवकों ने औरंगजेब की तारीफ करने वाले और दो समुदायों के बीच विवाद कराने वाला वाट्सऐप स्टेटस डाला था, जोकि वायरल हो गया. इसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आव्हान किया था. इसी आव्हान पर हजारों हिंदू कार्यकर्ता छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर इकट्ठे हो गए. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
इस वाट्सऐप स्टेटस को डालने वाले तीनों नाबालिग युवकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी, लेकिन हिंदू संगठनों की मांग है कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसी कार्रवाई की मांग को लेकर पूरा बवाल हुआ है.
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा कि शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में अगर कोई औरंगजेब का स्टेटस रखेगा. महिमामंडन करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये हमारे राज्य में सहन नहीं किया जाएगा. शिवाजी महाराज की अस्मिता और हिंदू समाज के संरक्षण के लिए अगर हमें कल तलवार भी हाथ में लेना पड़े तो हम तैयार हैं.
ADVERTISEMENT