Rajasthan Video: सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है। गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी चरणजीत उर्फ चीनू पहली बार कैमरे के सामने आई है। चीनू ने वीडियो के जरिए चौंकाने वाला खुलासा किया है। आनंदपाल की फरारी के दौरान से लेकर अब तक चीनू दुबई में अंडरग्राउंड है।
Video: गोगामेडी हत्याकांड में पहली बार सामने आई गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी, दुबई से आया ये वीडियो हैरान कर देगा
ADVERTISEMENT
09 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 9 2023 5:30 PM)
Rajasthan Crime: गोगामेडी हत्याकांड में खुलकर बोलते हुए चरणजीत उर्फ चीनू ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी परिवार के सदस्य जैसे थे।
सुखदेव सिंह परिवार के सदस्य
ADVERTISEMENT
गोगामेडी हत्याकांड में खुलकर बोलते हुए चरणजीत उर्फ चीनू ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी परिवार के सदस्य जैसे थे। चीनू राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी है। चरणजीत उर्फ चीनू ने है कि बार-बार हर हत्याकांड में नाम जोड़ना भी गलत है।
गोगामेड़ी की हत्या में आनंदपाल की बेटी का हाथ?
चीनू ने कहा कि मेरा नाम हत्याकांड में जोड़ना दुर्भाग्य पूर्ण है। चीनू ने कहा किसुखदेव काकोसा मेरे सम्माननीय हैं। वह हमेशा हमारे परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। उनकी की हत्या में मेरा नाम जोड़ना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती कि उनकी हत्या में मेरा नाम आए।
ADVERTISEMENT