Rajasthan Crime: जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दस्ते ने गोगामेड़ी हत्याकांड में आरोपी शूटर रोहित सिंह राठौड़ द्वारा जयपुर में किए गए अवैध निर्माण को बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने अनुसार इस मौके पर भारी पुलिस बल वहां मौजूद रहा।
Video: गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी शूटर रोहित राठौड़ के घर पर चला सरकार का बुलडोज़र, ध्वस्त किया गया निर्माण
ADVERTISEMENT
28 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 28 2023 8:18 PM)
Rajasthan: जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दस्ते ने गोगामेड़ी हत्याकांड में आरोपी शूटर रोहित सिंह राठौड़ द्वारा जयपुर में किए गए अवैध निर्माण को बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया।
ADVERTISEMENT
राजस्थान में भी बुलडोजर एक्शन
उल्लेखनीय है कि पांच दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि शूटर की पहचान रोहित सिंह राठौड़ निवासी जूसरी गांव थाना मकराना हाल जसवंत नगर जयपुर एवं नितिन फौजी निवासी थाना सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा के रूप में की गई।
शूटर रोहित राठौड़ का मकान ध्वस्त
उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों को एसआईटी ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से पकड़ा था। दिनेश ने बताया कि राठौड़ द्वारा खातीपुरा इलाके में अवैध कब्जा की सूचना मिलने पर इस बारे में संबंधित नगर निगम को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को ग्रेटर नगर निगम द्वारा खातीपुरा के सुंदर नगर में राठौड द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
(PTI)
ADVERTISEMENT