Punjab Police: पंजाब पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. लुधियाना जेल में बंद एक अपराधी को खुलेआम शादी का जश्न मनाते देखा गया है. इतना ही नहीं उन्होंने शादी में खुलकर डांस भी किया और पैसे भी उड़ाए. बता दें कि अपराधी का नाम लकी संधू है, वह एक मामले में लुधियाना जेल में बंद था. जानकारी के मुताबिक, लकी के भाई की शादी थी, इसमें शामिल होने के लिए लकी ने झूठी बीमारी का बहाना बनाया.
Video Viral: जेल से इलाज कराने गया कैदी, शादी में डांस करते मिला, पुलिस पर लगे मिलीभगत के आरोप
ADVERTISEMENT
13 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 13 2023 9:20 PM)
लुधियाना जेल में बंद एक अपराधी को खुलेआम शादी का जश्न मनाते देखा गया है
बीमारी का बहाना बनाया
ADVERTISEMENT
शादी में भांगड़ा किए जाने का वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गया. दरअसल, विचाराधीन कैदी लकी संधू, जिसे जेल में होना चाहिए था, बीमारी का झूठा बहाना बनाकर अपने भाई की शादी में नाचता हुआ पाया गया। हवालाती कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के नेता हैं. उसका नाम लकी संधू है. लक्की ने झूठी बीमारी का बहाना बनाकर जेल प्रशासन को धोखा दिया. जिसके बाद जेल प्रशासन ने जांच के लिए चंडीगढ़ पीजीआई को जिला पुलिस को सौंप दिया. यहां पुलिस लकी संधू के साथ मिलकर लुधियान के रायकोट इलाके में उसके भाई की शादी में पहुंच गई. यहां लकी ने पंजाबी सिंगर अंग्रेज अली के गानों पर जमकर डांस किया और पैसे उड़ाए.
दो पुलिसकर्मी निलंबित
जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई करते हुए दो एएसआई कुलदीप सिंह और मंगल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों पर विभागीय जांच बैठा दी गई है. जानकारी के मुताबिक लकी संधू पर कई मामले दर्ज हैं. वीडियो देखने के बाद लक्की संधू के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले गुरवीर सिंह गरचा ने सीएम और डीजीपी से शिकायत की है. आपको बता दें कि गुरवीर सिंह ने लकी के खिलाफ हनीट्रैप और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT