इस बीच आरोपी के परिवार के बारे में भी कई बातें सामने आई। खुलासा हुआ है कि करोड़ों रुपये की स्पोर्ट्स कार से दो नौजवानों को रसूख के पहियों तले कुचलने वाला कोई आम बिल्डर का बेटा नहीं है, बल्कि शहर में पांच सितारा होटल जैसे बड़े प्रॉजेक्ट और बिल्डिंग निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक का बिगड़ा रईसजादा है। खुलासा यही है कि आरोपी का बड़ा बेटा भी ऐसे गुनाह कर चुका है। तेज रफ्तार कार चलाकर उसका भी एक्सीडेंट हुआ था। उस वक़्त विशाल अग्रवाल के बड़े बेटे ने वडगांव शेरी इलाके में ब्रह्मा मल्टी स्पेस बिल्डिंग के सामने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर सड़क पर दूसरे वाहन और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचाया था।
PUNE में जिस BUILDER के बेटे ने CAR से 2 इंजीनियर को कुचला उसको पुलिस ने इस तरह पकड़ा!
ADVERTISEMENT
22 May 2024 (अपडेटेड: May 22 2024 12:43 PM)
इस बीच आरोपी के परिवार के बारे में भी कई बातें सामने आई। खुलासा हुआ है कि करोड़ों रुपये की स्पोर्ट्स कार से दो नौजवानों को रसूख के पहियों तले कुचलने वाला कोई आम बिल्डर का बेटा नहीं है, बल्कि शहर में पांच सितारा होटल जैसे बड़े प्रॉजेक्ट और बिल्डिंग निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक का बिगड़ा रईसजादा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT