POK में सरकार के खिलाफ लोगों का भयानक गुस्सा, 3 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा जख्मी

14 May 2024 (अपडेटेड: May 14 2024 6:10 PM)

follow google news

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir) में हालात काफी खराब होते नजर आ रहे हैं, वहां के लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में 3 लोगों की इसमें मौत हो चुकी है इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

POK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir) में हालात काफी खराब चल रहे हैं. चारों ओर हिंसा फैली हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हिंसा अपने चरम पर है. वहां के लोगों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बिजली और जरूरी चीजों के दाम बढ़ने की वजह से प्रदर्शन शुरू किया हुआ है. पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोगों की इस प्रदर्शन की वजह से मौत हो गई है और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इतना ही नहीं घायलों में ज्यादातर लोग पुलिसकर्मी ही हैं क्षेत्र में बढ़ती अशांति को खत्म करने के लिए पाकिस्तान सरकार को तत्काल रूप से 23 अरब रूपये अलॉट करने पड़े. विवादित क्षेत्र में शनिवार से ही प्रदर्शन चल रहा है. पुलिस और मानवाधिकार आंदोलन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई, देखें वीडियो.

    follow google newsfollow whatsapp