UP NOIDA POLICE ENCOUNTER: नोएडा के बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच आधी रात को मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ एटीएस गोल चक्कर के पास चैकिंग के दौरान हुई। इस दौरान चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों के नाम सोनू, हंसार, अब्दुल मलिक और शहजाद है।
Video: नोएडा में एक रात में चार लुटेरों का एनकाउंटर, चारों के पैर में लगी गोली, ये कार में अगवा कर लूट लेते थे!
ADVERTISEMENT
28 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 28 2023 12:30 AM)
NOIDA POLICE ENCOUNTER: चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों के नाम सोनू, हंसार, अब्दुल मलिक और शहजाद है।
चार लुटेरों का एनकाउंटर
ADVERTISEMENT
यह सभी एनसीआर के रहने वाले हैं पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चार पिस्तौल कारतूस कारतूस के धोखे, तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड चेक बुक के अलावा कैश भी बरामद हुआ है।
कैब में लिफ्ट देकर लूटपाट
यह शातिर कसम के लुटेरे हैं जो अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने शिकार को फ़साते थे और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। अगर कैश नहीं होता था तो यह पीड़ित का पेटीएम लेकर एटीएम पिन जबरन हासिल कर लेते थे और एटीएम से पैसे निकाल कर फरार हो जाते थे। पुलिस को कई दिनों से इस गैंग की तलाश थी और 27 अक्टूबर को आधी रात होते-होते इन अपराधियों से पुलिस का एनकाउंटर हुआ। देखिए video.
ADVERTISEMENT