मौत के 33 साल बाद लौटा करोड़पति का बेटा, बोला 30 साल पहले क्या हुआ था?

• 06:30 PM • 25 Jun 2024

follow google news

मौत के 33 साल बाद लौटा करोड़पति का बेटा, बोला 30 साल पहले क्या हुआ था?

 

ये कहानी है पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के एक गरीब गांव में पले-बढ़े 33 साल के झांग हुआइयुआन की. एक दिन झांग के सामने उनके माता पिता ने एक ऐसी सच्चाई बताई जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. एक पल में झांग की दुनिया बदल गई. जब उसे पता चला कि जिनके साथ वो इतने सालों से रह रहा है जिनकी खुशियों के लिए वो दिन रात काम कर रहा है वो उसके असली मम्मी पापा हैं ही नहीं. उन्होंने सिर्फ उसे पाला है जन्म देनेवाले माता पिता तो कोई और ही हैं जिनकी नजरों में वो मर चुका है. क्या है ये पूरी कहानी आइये आपको विस्तार से बताते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

    follow google newsfollow whatsapp