खेलते खेलते आया हार्ट अटैक, मुंबई में क्रिकेटर की मौत

03 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 3 2024 6:51 PM)

follow google news

Mumbai Cricket Viral Video: मुंबई के पास ठाणे जिला के मीरा रोड इलाके में अजीबोगरीब वाकया हुआ। यहां एक क्रिकेट मैच के दौरान एक प्लेयर को हार्ट अटैक आ गया।

Mumbai Cricket Viral Video: मुंबई के पास ठाणे जिला के मीरा रोड इलाके में अजीबोगरीब वाकया हुआ। यहां एक क्रिकेट मैच के दौरान एक प्लेयर को हार्ट अटैक आ गया। वो खेलते-खेलते गिर गया। इसका वीडियो अब वायरल है। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। अब इस घटना से कई सवाल खडे़ हो गए है। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग सवाल पूछ रहे हैं। कोई इसे सिस्टम की लापरवाही बता रहा है तो कोई इसके लिए कोरोना वैक्सीन को जिम्मेदार मान रहा है।

क्रिकेटर की मौत

ये घटना काशीगांव थाने इलाके में हुई। यहां एक क्रिकेट मैच चल रहा था। एक प्लेयर ने शॉट लगाया। इसके बाद वो क्रीज पर अगली बॉल का इंतजार कर रहा था। अचानक वो गिर पड़ा। उसे गिरता देख मैच खेल रहे दूसरे प्लेयर्स उसके पास भागे। अंपायर भी उसकी मदद के लिए उसके पास गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शुरुआत में लगा कि प्लेयर वैसे ही बेहोश हुआ होगा। उसे होश में लाने की कोशिशें की गई, लेकिन वो होश में नहीं आया। तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हार्ट अटैक से हुई मौत 

पता चला कि उसे हार्ट अटैक आया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है। यूजर्स अलग-अलग विचार व्यक्त कर रहे हैं। कोई कह रहा है इस घटना के पीछे कोरोना वैक्सीन मुख्य वजह है तो कोई कह रहा है - ऐसी मौतें भगवान ने नहीं, सिस्टम द्वारा पैदा की हुई है। 

बहरहाल, इस घटना से कई सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp