Mukhtar Ansari Funeral Live: मुख्तार अंसारी का निकला जनाजा, मुहम्मदाबाद में उमड़ी भारी भीड़

30 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 30 2024 10:42 AM)

follow google news

अब सुपुर्द-ए-खाक के लिए जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है.

मुख्तार अंसारी की मौत की खबर: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई. मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है. मुख्तार का पोस्टमार्टम बांदा मेडिकल कॉलेज में पूरा हुआ. मुख्तार की मौत के बाद ग़ाज़ीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. पुलिस ने सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी है. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर पहुंचा और उनके समर्थकों के साथ जनाजे की नमाज अदा की गई और उसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

समर्थकों की भारी भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज हो चुकी है. अब सुपुर्द-ए-खाक के लिए जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है.

जनाजे में सिर्फ परिवार वालों को शामिल होने की इजाजत

मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के अलावा किसी के भी कब्रिस्तान में जाने पर रोक लगा दी गई है. पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान में नहीं जा सकेगा. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और पुलिस ने पूरी सड़क को ब्लॉक कर दिया है.

 

    follow google newsfollow whatsapp