Meerut Viral Video: यूपी के मेरठ से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. एक नशेड़ी कंटेनर ड्राइवर फिल्मी स्टाइल में कार को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया. सड़क पर आम लोग चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सब बेकार था. कार में बैठे 4 युवकों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने फौरन हरकत में आकर किसी तरह ड्राइवर को रोका और उसे हिरासत में ले लिया.
Meerut Viral Video: कार को कई किलोमीटर घसीटते ले गया ट्रक, अंदर बैठे 3 लोगों ने ऐसे बचाई जान
ADVERTISEMENT
13 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
Meerut Viral Video: यूपी के मेरठ से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है
मेरठ के थाना परतापुर थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है. आरोपी ड्राइवर कार को रिठानी से घसीटते हुए परतापुर थाना के पास तक लाया। कंटेनर ड्राइवर इतना नशे में था कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। कार सवार युवकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि इसके बाद भी नशेड़ी ड्राइवर रुका नहीं और कार को घसीटते हुए आगे ले जाता रहा. खुद की जान बचाने में युवकों मामूली चोट आ गई, जिसका अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कंटेनर को जब्त कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
परतापुर थाना इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम अमित है, जो कि अलीपुर मोरना हस्तिनापुर का रहने वाला है. आरोपी का इस तरह ड्राइविंग करना कानून के खिलाफ है। ये किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. हिरासत में लिए गए ड्राइवर के खिलाफ कार चालक तहरीर नहीं देंगे, तो पुलिस खुद आरोपी पर केस दर्ज करेगी.
ADVERTISEMENT