Video: बरसाना के राधा रानी मंदिर में हादसा, लड्डूमार होली कै दौरान मची भगदड़, 20 से अधिक श्रद्धालु घायल

18 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 18 2024 4:25 PM)

follow google news

Mathura: मथुरा जिले के बरसाना में राधा रानी मंदिर में लड्डू होली के आयोजन के दौरान भारी भीड़ के कारण सीढ़ियों की रेलिंग टूटने से हुए हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

Mathura Video: मथुरा जिले के बरसाना में राधा रानी मंदिर में लड्डू होली के आयोजन के दौरान भारी भीड़ के कारण सीढ़ियों की रेलिंग टूटने से हुए हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मंदिर के एक पुजारी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि रविवार शाम को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मंदिर की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग उनका दबाव नहीं झेल सकी और वह टूट गयी। 

'लड्डू मार' होली के दौरान हादसा

इससे कई श्रद्धालु नीचे गिर पड़े जिससे भगदड़ मच गयी। ये श्रद्धालु कई घंटों से मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनोज वशिष्ठ ने बताया कि घटना के बाद 22 लोगों को केंद्र में लाया गया और उनमें से ज्यादातर को फ्रैक्चर आया है। 

जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ का दबाव बढ़ने का एक कारण यह भी था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु लड्डू लूटने में लगे थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उत्सव के तहत बांटे जा रहे 'लड्डुओं' को पाने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह घटना घटी। 

SSP ने किया खंडन

हालांकि, बरसाना में 'लड्डू मार होली' समारोह के दौरान हुई इस घटना पर SSP मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने कहा- "बरसाना में लड्डू मार होली का जश्न चल रहा है. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. भगदड़ की अफवाह फैलाई जा रही है. भीड़ ज़रूर बहुत है लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम पर्याप्त हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

    follow google newsfollow whatsapp