Live in Partner Murder in Delhi: रातों-रात हो गया एक लव स्टोरी का सनसनीखेज़ मर्डर! दिल्ली में एक और लिव इन पार्टनर की हत्या! कार में चार्जर की केबल से की गई हत्या! लाश लेकर 47 किलोमीटर दूर मित्राऊं गांव गया आरोपी। सफेद वेरना हुंडई कार में रात भर लाश लिए घूमता रहा। सवेरा होने से पहले फ्रिज में पहुंच गई लिव इन पार्टनर । सुबह लाश ठिकाने लगाई...शाम को की दूसरी लड़की से शादी।
ये सब कुछ दिल्ली में हुए एक और सनसनीखेज़ मर्डर के वो सच हैं, जिसने पूरी राजधानी को बुरी तरह से झकझोरा है...इस सच ने एक बार फिर राजधानी की पुलिस और उसके पहरे को सवालों के दायरे में ला खड़ा किया...आखिर कोई कैसे दूसरे राज्य की नंबर प्लेट के साथ रात भर राजधानी की सड़कों पर घूमता रहा और वो भी लाश लेकर ...और किसी ने उसे रोका और टोका तक नहीं...
पुलिस के मुताबिक कश्मीरी गेट के पास हत्या की गई...और उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने वहां से 47 किलोमीटर दूर मित्राऊं गांव तक आसानी से चला भी गया...और वो भी दूसरे राज्य की नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की कार में ...कमाल है किसी ने रोका टोका तक नहीं...। 10 फरवरी को निक्की और साहिल की ISBT के पास मुलाकात कार में हुई। बकौल पुलिस दोनों में कहासुनी हुई उसके बाद साहिल ने निक्की का कत्ल कर दिया। पुलिस के मुताबिक साहिल ने निक्की की लाश को कार की अगली सीट पर ही ड्राइवर सीट के बराबर में रखा और 47 किलोमीटर तक दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाता रहा ।
Live in Partner Murder in Delhi: रात भर 47 किमी तक निक्की की लाश को कार में साथ लिए घूमता रहा साहिल
ADVERTISEMENT
15 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
Murder in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा मर्डर जैसा कांड सामने आया है जिसमें आरोपी साहिल गहलोत ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या करने के बाद उसकी लाश फ्रिज में छुपा दी थी। लेकिन चौंकानें वाला पहलू ये है कि कश्मीर गेट के पास मर्डर के बाद आरोप
ADVERTISEMENT
ये किस्सा साहिल गहलोत और निक्की यादव की पांच साल पुरानी प्रेम कहानी का सबसे ताजा हिस्सा है जहां एक ही रात में प्रेम की कहानी मर्डर स्टोरी में तब्दील हो गई...। जो लड़की रात में अपने दोस्त की कार में अपने सपनों की दुनिया में खोई हुई थी...सुबह होते होते वो एक ढाबे के डीप फ्रीजर में जा पहुँची...।
सबसे हैरानी की बात ये है कि साहिल हत्या की वारदात अंजाम देने के बाद अपनी शादी के फंक्शन में जुट गया...क्योंकि लाश को फ्रिज में ठिकाने लगाने के बाद उसने कार को भी अपने घर में लाकर खड़ी कर दी थी...जिसे मंगलवार को ही पुलिस ने बरामद कर लिया... दिल्ली पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि कहीं साहिल का प्लान श्रद्धा पार्ट टू करने का तो नहीं था.
श्रद्धा के बाद दिल्ली में निक्की मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। कार में हत्या के बाद फ्रिज में लाश का ये क़िस्सा कई खुलासों के बाद अब और भी ज़्यादा पेंचीदा और सनसनीखेज़ होता जा रहा है। इसी बीच एक बेहद चौंकानें वाला सच सामने आया है। लेकिन इसी बीच एक और सच आरोपी साहिल गहलोत का सामने आया जिसने सभी को बुरी तरह से चौका कर रख दिया। क्या अजीब इत्तेफाक है कि इस प्रेम कहानी के खौफनाक अंत का खुलासा भी उस रोज हुआ जिस रोज पूरी दुनिया मोहब्बत का दिन मनाती है और उससे जुड़ी अपनी कोई न कोई कहानी बनाती है। मगर बदनसीब निक्की के मर्डर का पूरा सच भी वेलेंटाइन डे वाले दिन ही सामने आया।
असल में दिल्ली में लिव इन रिलेशन में रहने वाले साहिल गहलोत और निक्की एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते थे...यहां तक कि दोनों ने साथ जीने और मरने तक की कसमें खाईं थी। लेकिन 14 फरवरी से चार रोज पहले यानी जिस रोज आशिक और माशूक एक दूसरे के लिए जीने और मरने की कसमें खाते हैं ऐन उसी रोज साहिल गहलोत ने अपनी माशूक यानी निक्की यादव को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया जब वो सारी दुनिया से बेखबर अपने सपनों के संसार में खोई हुई थी और अपने प्रेमी साहिल के साथ उसकी कार में घूमने जा रही थी।
मगर साहिल तो शायद पहले से ही इरादा करके निक्की को अपनी गाड़ी में घुमाने ले गया था। बकौल पुलिस उसी रोज यानी प्रॉमिस डे वाले रोज कश्मीरी गेट के पास साहिल ने निक्की का डेटा केबल से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। और फिर उसके शव को ले जाकर मित्राऊं में अपने पुराने ढाबे के फ्रिज में बंद कर दिया, ये समझ कर कि ढाबा तो बंद है और वहां कोई आता जाता नहीं। तो किसी को भी उसके कारनामें का पता नहीं चलेगा।
खुलासा ये भी है कि वेलेंटाइन डे से चार दिन पहले साहिल ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की और फिर घरवालों की मर्जी से उसी रात शादी भी कर ली वो भी दूसरी लड़की से।
असल में इस क़िस्से की शुरुआत हुई थी साल 2018 में। उस वक्त साहिल दिल्ली के उत्तम नगर में SSC की परीक्षा की तैयारी करने पहुँचा था। और वहीं हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की डॉक्टर बनना चाहती थी लिहाजा वो भी तैयारी के सिलसिले में उसी जगह रहने पहुँची थी जहां साहिल का ठिकाना था।
इत्तेफाक ये हुआ कि दोनों एक ही बस से कोचिंग तक जाते थे, लिहाजा बस स्टॉप पर दोनों के देखने और मिलने का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला।
इसके एक महीने के बाद साहिल ने ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में डी फार्मा के कोर्स में दाखिला ले लिया। बाद में निक्की ने भी बीए (English Hons) कोर्स में एडमिशन ले लिया। इसके बाद दोनों लिव इन में रहने भी लगे। यहां तक सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों अपने अपने सपनों की दुनिया में खो चुके थे। यहां तक कि दोनों छुट्टियां मनाने मनाली, हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून जैसी जगहों पर साथ साथ गए।
इसी बीच कोरोना महामारी हुई और पूरे देश में लॉकडाउन लग गया। और दोनों अपने अपने घर चले गए। लेकिन दो साल बाद वापस दोनों फिर लिव इन में रहने लगे। साहिल और निक्की के रिश्ते के बारे में उसके घरवालों को कुछ नहीं मालूम था। इसी बीच घरवालों ने साहिल की शादी कहीं और तय कर दी जिसको लेकर साहिल ने भी अपनी रजामंदी दे दी। दिसंबर 2022 में साहिल की शादी पक्की हो गई। फरवरी में 9 तारीख को सगाई और 10 फरवरी की शादी की तारीख तय हो गई।
साहिल की शादी के बारे में अनजान निक्की ने गोवा जाने का प्लान बना लिया था। मगर तभी निक्की को साहिल की शादी के बारे में पता चला। तो वो उखड़ गई। दोनों में खूब कहा सुनी हुई। यहां तक कि दोनों ने फिर गोवा जाकर साथ साथ जान देने की कसमें तक खा लीं। निक्की ने इसी बीच 9 फरवरी के गोवा जाने के टिकट बुक कर दिए। मगर साहिल ने आखिरी वक्त पर बहाना बनाकर गोवा जाने से इनकार कर दिया।
पुलिस के सामने आई जानकारी के मुताबिक निक्की को जब साहिल की शादी की तारीख का पता चला तो उसने साहिल को धमकी दी कि वो पुलिस में केस कर देगी। इसी बीच 9 फरवरी को साहिल की सगाई हो गई। इंगेजमेंट के बाद निक्की ने साहिल को अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया।
फ्लैट में मिलने की बजाए दोनों ने कार में घूमने का इरादा किया और साहिल ने निक्की को अपनी कार में बिठाया। हालांकि कार में दोनों के बीच बहुत झगड़ा हुआ। निक्की लगातार साहिल को गोवा चलने के लिए मनाती रही लेकिन साहिल अपनी ही कहानी में अटका रहा। ऐसे में दोनों के बीच कहा सुनी इस कदर बढ़ गई कि साहिल ने अपना आपा खो दिया और साहिल ने मोबाइल के डाटा केबल से ही कार में निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए साहिल उसे अपने मित्राऊं गांव में अपने ढाबे पर ले गया। ये ढाबा पिछले काफी अरसे से बंद था। साहिल ने शव को ढाबे के फ्रिज में ही छिपा दिया।
सवाल है कि आखिर ये राज खुला कैसे।असल में साहिल ने चार दिन तक निक्की के शव को फ्रिज में छुपा कर रखा। लेकिन वेलेंटाइन डे के दिन पुलिस को इत्तेला मिली कि एक शव ढाबे में छुपा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुँची तो उसे वहां फ्रिज में लड़की का शव बरामद हुआ।
इस मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि निक्की चार दिनों से लापता थी लेकिन किसी ने भी उसके लापता होने की कोई शिकायत पुलिस तक नहीं पहुँचाई थी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को साहिल पर शक हुआ और काफी तलाश के बाद साहिल दिल्ली के खैर गांव से पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस को अभी तक ये पता नहीं चला कि आखिर साहिल निक्की की लाश को किस तरह से ठिकाने लगाने की फिराक में था।
हत्या की ये वारदात दिल्ली वालों को श्रद्धा आफताब के किस्से की याद को ताजा कर देती है। जाहिर है कि दिल्ली पुलिस के लिए अभी श्रद्धा आफताब किस्सा किसी सिरदर्द से कम नहीं है और ऐसे में इस मामले ने उसकी सिरदर्दी और बढ़ा दी है। फिलहाल तो साहिल पुलिस के कब्जे में है।
ADVERTISEMENT