मुंबई से मिथलेश गुप्ता की रिपोर्ट
बचपन की खूनी मोहब्बत, बचपन का बॉयफ्रेंड मिला तो पत्नी ने की पति की हत्या, लाश में पत्थर बांधकर कुंए में फेका
ADVERTISEMENT
31 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 31 2024 4:35 PM)
Maharashtra Crime: किसी ने धारदार हथियार से गला काट दिया था। कत्ल के बाद रस्सी व वायर के जरिए लाश की कमर से पत्थर बांधकर शव को पानी में फेक दिया गया था।
Maharashtra Crime News: मुंबई का नेताजीनगर इलाका। 25 जनवरी को कल्याण के आडिवली स्थित नेताजीनगर परिसर के एक कुंए से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। लाश मिलने की खबर पर पुलिस की टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि किसी ने धारदार हथियार से गला काट दिया था। कत्ल के बाद रस्सी व वायर के जरिए लाश की कमर से पत्थर बांधकर शव को पानी में फेक दिया गया था।
ADVERTISEMENT
लाश की कमर से पत्थर बांधकर कुएं में फेंका
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व क्राइम टीम की मदद से सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती भरा था। मानपाड़ा थाने के इंचार्ज अशोक होनमाने और उनकी टीम शव की शिनाख्त करने के लिए जांच पड़ताल करने में जुटी थी, इस दौरान पुलिस स्टेशन में दर्ज मिसिंग कंप्लेंट का डेटा खंगालने पर पता चला कि मृतक का नाम चंद्रकप्रकाश लोवंशी है।
धारदार हथियार से गला काटा
चंद्रप्रकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी रीता ने 20 जनवरी को दर्ज करवाई थी। कत्ल के इस मामले की तह तक जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बारीकी से जांच शुरु कर दी। मृतक की पत्नी रीता से पूछताछ करने पर उसकी बातें पुलिस को संदिग्ध लगी। पत्नी बार बार बयान बदल रही थी। इधर उधर के बयानों से पुलिस को पत्नी पर शक हुआ। पुलिस ने जब चंद्रप्रकाश की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो रीता ने आडिवली के रहने वाले सुमित विश्वकर्मा का जिक्र किया। इसके बाद जब दोनों से एक साथ पूछताछ की गई तो दोनो ने हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस को को सिलसिलेवार बयान कर दी।
बचपन की खूनी मोहब्बत का सच
पुलिस के अनुसार रीता और सुमित बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे। रीता के परिजनों ने उसकी शादी चंद्रप्रकाश से कर दी। प्रेम संबंध के चलते रीता ने सुमित के साथ मिलकर पति चंद्रकप्रकाश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दोनों ने मिलकर एक रोज धारदार हथियार से पति का क़त्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को पत्थर से बांधकर कुंए में फेक दिया था। हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी रीता लोवंशी और उसके प्रेमी सुमित विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT