लखनऊ से आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
लखनऊ में हथियारबंद महिला बदमाशों का अटैक, CCTV में दिखा कैसे उड़ाया लाखों का कीमती सामान
ADVERTISEMENT
14 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 14 2024 8:15 PM)
पुलिस के सामने पहली बार ऐसी घटना आई है जिसमें चोरी की पूरी वारदात महिला चोरों ने अंजाम दी है। छह महिलाओं का बेखौफ गैंग हथियार लिये बेधड़क एक घर में घुसता है और घर का सारा कीमती सामान गठरियों में भर कर फरार हो जाता है। चूंकि महिलाओं के हाथों में हथियार थे लिहाजा साफ है कि उनके इरादे नेक नहीं थे।
Lucknow: आपने चोरों और बदमाशों के गैंग तो बहुत सुने होंगे। चोरी और लूट करते उनकी सीसीटीवी फुटेज भी खूब देखी होगी। मगर पुलिस के सामने पहली बार ऐसी घटना आई है जिसमें ऐसी ही वारदात महिलाओं के गैंग ने अंजाम दी है। जी हां, छह महिलाओं का बेखौफ गैंग हथियार लिये बेधड़क एक घर में घुसता है और घर का सारा कीमती सामान गठरियों में भर कर फरार हो जाता है। चूंकि महिलाओं के हाथों में हथियार थे, लिहाजा साफ है कि उनके इरादे नेक नहीं थे। अगर उस रात घर में कोई मिलता तो शायद चोरी की ये वारदात डकैती में तब्दील होते वक्त नहीं लगता।
ADVERTISEMENT
पूरा घर लूट लिया चोरनियों ने
पुलिस के पास दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक ये घर लखनऊ के थाना आशियाना इलाके में रहने वाले संदीप गुलाटी का है। संदीप गुलाटी स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट डॉयरेक्टर है। घटना के वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। ये वाकया 7 जून का है। रात तकरीबन साढे़ तीन बजे आधा दर्जन महिलाएं घर के अंदर दाखिल होती हैं। महिलाएं बेखौफ ढंग से घर में चोरी करती हैं। इन चोरनियों के पास रॉड, धारदार चाकू समेत कई घातक हथियार थे। वो करीब 40 मिनट तक चोरी करती हैं। फिर आराम से घर का मेन गेट खोल कर सामान से भरे थैले लेकर फरार हो जाती हैं।
थैलों में भर कर ले गईं सामान
सीसीटीवी में दिख रहा है कि करीब 3 बज कर 35 मिनट पर ये महिलाएं घर के अंदर दाखिल हुईं। चोरनियों ने वहां रखे एक-एक सामान को चेक किया। एक चोरनी के हाथ में टॉर्च थी। अंधेरे में सामान तलाशने के लिये चोरनियों ने टॉर्च का इस्तेमाल किया। फिर चोरनियों ने पूरी तसल्ली से घर का सामान थैलों में पैक किया। फिर ये सारे थैले घर के बीचों बीच एक सोफे पर रख दिए। इस दौरान चोरनियों ने मुंह पर कपड़ा बांधे रखा ताकि उनकी पहचान न हो पाए। करीब 40 मिनट तक चोरनियां मौके पर रहीं और घर का सारा कीमती सामान पैक कर आराम से चार बज कर 10 मिनट पर गेट खोलकर फरार हो गईं। इस सीसीटीवी फुटेज के बाहर आने से हड़कंप मच गया है। क्योंकि लखनऊ में हथियारों से लैस चोरनियों के गैंग के हाथों हुई ये पहली वारदात है।
ADVERTISEMENT