ये पूरा मामला कर्नाटक के हूबली का है. यहां 15 मई की सुबह एक नौजवान लड़का अंजली नाम की लड़की के घर पर आया और उस पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. ये वारदात इतनी ख़ौफनाक है कि इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ये वारदात इतनी जल्दी हुई कि अंजली के घरवाले कुछ कर भी नहीं पाए और क़ातिल ने अंजली को मौत के घाट उतारकर फरार भी हो गया. देखिए ये वीडियो.
लड़की ने लव यू पर बोला NO तो सनकी आशिक ने दिखाया लड़की को नर्क.
ADVERTISEMENT
17 May 2024 (अपडेटेड: May 17 2024 1:16 PM)
प्रपोजल रिजेक्ट होने पर शख्स ने किया खौफनाक कांड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT