ये पूरा मामला कर्नाटक के हूबली का है. यहां 15 मई की सुबह एक नौजवान लड़का अंजली नाम की लड़की के घर पर आया और उस पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. ये वारदात इतनी ख़ौफनाक है कि इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ये वारदात इतनी जल्दी हुई कि अंजली के घरवाले कुछ कर भी नहीं पाए और क़ातिल ने अंजली को मौत के घाट उतारकर फरार भी हो गया. देखिए ये वीडियो.