Live in partner murder: मुंबई (mumbai) के मीरा रोड (Mira road murder) इलाके में हुई लिव इन पार्टनर की हत्या (live in partner murder) के मामले में एक जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है. पुलिस की रिमांड में मौजूद आरोपी मनोज साने ने जब मर्डर से जुड़ा राज फाश किया तो मामला एकदम से ही अपनी शक्ल बदलता दिखाई देने लगा. पुलिस की पूछताछ में मनोज साने ने जो राज फाश किया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. लिव इन पार्टनर सरस्वती (saraswati murder) की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने मनोज से पूछताछ की. बड़ी बेरमी से मनोज ने की अपनी पार्टनर की हत्या करदी जिसके बाद देश में सनसनी फैल गई. मनोज के फ्लैट से करीब 13 शरीर के टुकड़े मिले जिसमें पैर भी शामिल हैं. आरोपी ने शव के दूसरे हिस्सों को टुकड़ों में काट कर नष्ट कर दिया. ऐसे में क्या हर रिश्ते में भरोसा कर पाना संभव है या नहीं ? दो प्यार करने वाले कब एक दूसरे की जान ले ले ये कह पाना अब बेहद मुश्किल हो गया है. मनोज का कहना है कि उसने जो किया उसे उसका कोई पछतावा नहीं है. आरोपी का कहना है कि सरस्वती ने 3 जून को सुसाइड किया था, पुलिस को उस पर शक ना हो इसलिए उसके बॉडी को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी.
अनाथ थी सरस्वती, दुकान से शुरू हुआ प्यार, फिर मनोज ने कुत्तों को खिलाई बॉडी
ADVERTISEMENT
09 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 9 2023 4:25 PM)
Live in partner murder: मुंबई के मीरा रोड लिव इन पार्टनर की हत्या के मामाले में हुए बड़े खुलासे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT