WEST BENGAL: पश्चिम बंगाल में सोमवार की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि करीब 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है। सोमवार की सुबह नौ बजे न्यू जलपाईगुड़ी भीषण ट्रेन हादसे की खबर से पूरा देश दहल गया. एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि मालगाड़ी के कई डिब्बे एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ गये और हवा में लटके नज़र आए. कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगी पटरी से उतर गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम चल रहा है. बोगियां इस कदर क्षतिग्रस्त हैं कि उन्हें काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है. हालांकि बारिश की वजह से राहत और बचाव के काम में दिक्कत आ रही है.