COPPER MINE ACCIDENT: झुंझुनूं के कॉपर खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट में फंसे थे 14 लोग. उन सभी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया. इसके बाद सभी को खदान से बाहर निकालने का काम शुरू हुआ. हुआ. अब तक 8 लोगों को खदान से बाहर निकाला जा चुका है और बाकी 6 लोगों को भी जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा.