राष्ट्रपति राईसी अज़रबैजान के साथ ईरान की सीमा की यात्रा से लौट रहे थे, जहाँ उन्होंने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन किया था।अधिकारियों का ये कहना है कि हेलिकॉप्टर का मलबा जिस हाल में और जहां मिला है वहां से उनके बचने की संभावना करीब करीब न के बराबर है। ये भी बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में करीब नौ लोग सवार से जिनमें से किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है।
ईरानी टीवी का दावा- हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री समेत सवार सभी लोगों की मौत.
ADVERTISEMENT

20 May 2024 (अपडेटेड: May 20 2024 11:22 AM)
पूरे 16 घंटे के बाद आखिरकार ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर का मलबा तुर्की ड्रोन ने हीट सोर्स के जरिए ढूंढ़ निकाला। लेकिन जिस हाल में और जिस जगह ये मलबा मिला है, ईरान के अधिकारियों की मानें तो वहां किसी के भी बचने की संभावना बेहद कम और करीब करीब न के बराबर है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT