तेलुगु अभिनेता चंद्रकांत ने शुक्रवार को तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली.चंद्रकांत के निधन की खबर उनकी co-star और करीबी दोस्त रहीं पवित्रा जयराम की मौत के कुछ दिनों बाद आई है. बीते दिनों एक कार दुर्घटना में पवित्रा जयराम की जान चली गई थी.