हाल ही में सुर्खियों में आई IAS Madhumita singh हैं कौन? Topper से लेकर वायरल वीडियो तक क्या है कहानी? बता दें कि कुछ दिन पहले ही Viral Video हुआ था, जिसमें Police ने मैडम साहिबा की गाड़ी को target किया और लिया बड़ा Action! बाराबंकी जिले में यातायात माह के तहत एक आईएएस अफसर की गाड़ी से नीली बत्ती उतरवाना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। पूरा मामला बाराबंकी शहर के पटेल तिराहे का है जहां पर यातायात माह के तहत बुधवार की देर शाम पुलिस और ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की सघन चेकिंग करते हुए नियम विरुद्ध वाहनों पर कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान बाराबंकी में ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत आईएएस अफसर मधुमिता सिंह ड्यूटी से वापस लौट रही थीं। तभी पटेल तिराहे पर पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रोक ली।