मंडी से ललित शर्मा की रिपोर्ट
Video: हाईवे पर भिड़े दो ड्राइवर, हुआ खूनी संघर्ष, लड़ते लड़ते दोनों व्यास नदी में जा गिरे, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
ADVERTISEMENT
02 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 2 2024 4:35 PM)
Himachal Mandi: मंडी में ट्रैवलर गाड़ी के चालक और पंजाब के चालक के बीच ओवरटेक को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, दोनों गाड़ियों के चालक व्यास नदी में जा गिरे।
Himachal Mandi Shocking: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में खौफनाक घटना हुई। यहां ट्रैवलर गाड़ी के चालक और पंजाब के फॉर्चुनर कार सवार परिवार के बीच ओवरटेक को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि ओवरटेक को लेकर दोनों चालक बीच रोड में आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों में लड़ाई हाथापाई में बदल गई। दोनों एक दूसरे को धक्का देने लगे इसी धक्का मुक्की में दोनों चालक खाई से नीचे व्यास नदी में जा गिरे। ये घटना सोमवार को 7:30 बजे के करीब की बताई जा रही है।
ADVERTISEMENT
मंडी जिले में खौफनाक घटना
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पंजाब नंबर की फॉर्चूनर गाड़ी व हिमाचल नंबर की ट्रैवलर मनाली से पंजाब की ओर जा रहे थे। मंडी शहर से महज 3 किलोमीटर दूर बिंद्राबनी के पास दोनों गाड़ियों के चालक ओवरटेक को लेकर झगड़ा शुरु हो गया। लड़ते लड़ते संतुलन बिगड़ने से दोनों नदी में जा गिरे।
दो चालक लड़ते लड़ते नदी में जा गिरे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। देर रात तक दोनों की तलाश चलती रही। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को व्यास नदी की ओर खून से सना हुआ जूता और एक मोबाइल मिला है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी। सुबह 8:00 बजे से दोबारा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम द्वारा व्यास नदी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
ADVERTISEMENT