Tehran: ईरान में हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके सबसे भरोसेमंद और नजदीकी विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान की मौत की खबर के खुलासे के कुछ ही देर बाद पूरी दुनिया की नज़रें इजरायल पर टिक गईं। सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला चल निकला और ईरान में हेलिकॉप्टर हादसे के लिए इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को निशाने पर लिया जाने लगा। देखते ही देखते हैशटैग मोसाद दुनिया भर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। ईरानी राष्ट्रपति की हादसे में मौत को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक अंदेशे और अटकलों का बाजार गर्म था।
HELICOPTER CRASH के बाद पूरा देश अपने PRESIDENT की तस्वीर सीने से लगाकर रो रहा है!
ADVERTISEMENT
22 May 2024 (अपडेटेड: May 22 2024 10:50 AM)
इजरायल और ईरान की दुश्मनी किसी से छिपी हुई नहीं है। ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत को लेकर साजिशों की अटकलें रुक नहीं रही हैं। अंतरिक्ष से लेजर वेपन के जरिए हेलिकॉप्टर को क्रैश करने से लेकर ईरान की घरेलू सियासत तक तमाम कयास हवा में तैर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT