इन दिनों OTT पर हिरामंडी अहम चर्चा में हैं, पहले की बात करें तो कई सवाल उठे और कई बार इस बाजार को बंद करने को कहा गया लेकिन इस अंधेरी रात के पीछे की कहानी कुछ और ही है, इसी शाही मोहल्ले में एक तवायफ को जान से मारा गया, शम्स ताहिर खान से जानिए पूरी कहानी.