हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के बाद वहां 121 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस के दौरे पर हैं. वह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जायजा ले रहे हैं.उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मच गई, जिसमें 121 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. यह घटना रतिभानपुर इलाके में एक सत्संग के दौरान हुई, बताया जा रहा है कि भोले बाबा के सत्संग का समापन कार्यक्रम चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई, इस भगदड़ में 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश.