दरअसल, हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. जिस सत्संग में यह हादसा हुआ था, उस सत्संग के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर थे. हाथरस कांड में शामिल बाबा सूरजपाट जाटव उर्फ भोले बाबा के वकील ए.पी. सिंह ने ही मधुकर के आत्मसमर्पण की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि हाथरस कांड के मुख्य आरोपी ने दिल्ली के एक अस्पताल में आत्मसमर्पण किया है.